फेसबुक हेडक्वार्टर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवाल-जवाब के दौरान रो पड़े। दरअसल फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मोदी के जीवन में उनकी मां की भूमिका को लेकर सवाल पूछा। मोदी ने कहा कि कोई मां यह नहीं चाहती की बेटे कुछ बने। मां यह चाहती है कि बैठा कैसे बने। बड़ा नहीं, बेटा अच्छा बने। प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के योगदान को याद करते हुए भावुक हो गए। मोदी ने रुंधे गले से बताया, 'मां लोगों के घर में बरतन मांजती थी, पानी भरती थी, मजदूरी करती थी। आप कल्पना कर सकते हैं कि एक मां ने अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कितना कष्ट उठाया। उसने अपना पूरा जीवन आहूत कर दिया। यह सवाल सिर्फ नरेंद्र मोदी का नहीं है। देश में ऐसी लाखों माताएं हैं। हर किसी के जीवन में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज मैं जहां भी हूं उनके योगदान के कारण ही हूं।'